हाथी के हमले में बाल बाल बचा वन अमला

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कचोरा के जंगल में उस समय बड़ी अनहोनी टल गई, जब लोनर हाथी ने वन विभाग के वाहन में हमला कर दिया। किसी तरह भागकर वन कर्मियों ने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद दंतैल बलौदा की ओर कूच कर गया, तब कहीं जाकर वन अमले ने राहत की सांस ली।
दरअसल कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत छातापाट में बीते कुछ दिनों से लोनर हाथी डेरा डाला हुआ था। वह रविवार की रात मड़वारानी के समीप रेलवे ट्रैक को पार कर सरहदी गांव देवलापाठ जा पहुंचा। जहां सोमवार को पूरा दिन तालाब में जलक्रीड़ा करता रहा। वन विभाग और पुलिस की टीम पूरे दिन मौके पर डटी रही। दंतैल तालाब से निकलकर कचोरा के जंगल में जा पहुंचा। उसके पीछे हाथी मित्र दल और मॉनिटरिंग में लगे वनकर्मी भी बोलेरो में सवार होकर जा पहुंचे। वे दंतैल को आबादी वाले क्षेत्र मे जाने से रोकने जंगल की ओर खदेड़ रहे थे। इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया। दंतैल के एकाएक हमला किए जाने से वनकर्मी घबरा गए। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। दंतैल काफी देर तक बोलेरो को संूड से उठाकर पलटने का प्रयास करता रहा। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद दंतैल जांजगीर चांपा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले बलौदा वन परिक्षेत्र की ओर कूच कर गया, तब कहीं जाकर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम दंतैल पंतोरा जंगल के आसपास देखा गया है। वन कर्मी हाथी की निगरानी में लगे हुए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!