FIRE SAFETY INSPECTION: KRISHNA अस्पताल में आगजनी की घटना से निपटने नहीं है माकूल इंतेजाम प्रशासन की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा के ट्रांसपोर्ट  नगर स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में जिस तरह से आगजनी की घटना हुई उसकी पुनरावृति ना हो इस बात को लेकर  जिला प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है, शहर के मुख्य संस्थानों और अस्पतालों का दौरा कर आग से निपटने संसाधनों की जांच कर रहा है, कृष्णा अस्पताल में आगजनी की घटना से निपटने नहीं है पर्याप्त संसाधन,प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा,आपात स्थिति में मरीजों की जान फंस सकती है सांसत में।
कोरबा के ट्रांसपोर्ट  नगर स्थित नगर निगम के व्यवसासिक काॅम्पलेक्स में आगजनी की  बड़ी घटना घट गई बावजूद इसके शहर के कुछ संस्थान संचालक अभी भी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं और आगजनी की घटना से बचने जरुरी संसाधनों की उपलब्धता को लेकर गंभीर नहीं है। कोरबा के कोसाबाड़ी इलाक़े में  संचालित कृष्णा अस्पताल प्रबंधन का रवैया भी कुछ इसी तरह का है,जो आपात स्थित से निपटने को लेकर किसी तरह की रुची नहीं दिखा रहा है। ट्रांसपोर्ट  नगर अग्निकांड के बाद इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ती न हो इस बात को लेकर प्रशासन की टीम विभिन्न संस्थानों का दौरान फायर फाईटिंग सिस्टम की उपलब्धता की जांच कर रहा है। प्रशासन की जांच टीम जब कृष्णा अस्पताल पहुंची तो वहां लोगों को आगजनी की घटना से बचाने अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। जांच के दौरान फायर और सेफ्टी को लेकर कमियां सामने आई है जिन्हें दुरुस्त करने को लेकर जांच टीम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है।जांच अधिकारी डॉ राकेश अग्रवाल  ने बताया कि  जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई संभव हो सकेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!