- Advertisement -
कोरबा@M4S:सरकारी धन को अपना धन समझने वाले रजगामार के तत्कालीन सरपंच बृजकुंवर राठिया, तत्कालीन सचिव कौशल सोनवानी, वर्तमान सरपंच रमूला राठिया, तत्कालीन सचिव ईश्वर धिरहे के खिलाफ रजगामार चौकी पुलिस ने धारा 406, 409, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अपराध दर्ज होने के बाद कोरबा जनपद के बिगड़ैल सचिवों की नींद उड़ गई है। सूत्रों की माने तो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रजगामार में करोड़ों की सरकारी धन को बंदरबांट करने के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने जांच के बाद दोषी सरपंच सचिवों पर अपराध दर्ज करने का निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिया था। जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी के विकास चौधरी के आदेश पर आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी राम कुमार पैकरा ने रजगामार चौकी जाकर अपराध दर्ज कराया है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों के द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमिता कर शासकिय धन राशि का गबन एवं दुर्विनियोजन, दस्तावेजो में कुटरचना कर शासकीय धन एक करोड़ छप्पन लाख उन्यासी सौ का वित्तीय अनियमितता कर गबन किया गया है। पूर्व सरपंच बृजकुंवर राठिया एवं तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव कौशल सोनवानी द्वारा चौदवें एवं पंद्रवें वित्त मद से बिना सक्षय, बिल व्हाउचर प्रस्ताव पंजी तकनीकी /प्रशासकीय स्वीकृति एवं बिना मूल्यांकन प्रतिवेदन के ऑनलाईन ट्रजेक्शन विवरण के भुगतान में जीरो एक्टिविटी कोड दर्ज कर जीपीडीपी प्लान नियम के विरूध्द मनमाने तरीके से चौबीस लाख उन्चास हजार नौ सौ पच्चीस रुपए का नियम विरुध्द अनियमित आहरण कर गंभीर वित्तीय अनियमितता किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध के जाने से हड़कंप मच गया है।