17 प्रकरणों में 39,100 रुपए वसूला गया जुर्माना, साइलेंसर जब्त मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस की कार्रवाई

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कानफोडू साइलेंसर लगाकर फर्राटे भरने वाले चालक पुलिस की कार्रवाई की रडार में आ गए हैं।डीएसपी ट्रैफिक डी. के. सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा संशोधित (मॉडिफाई) साइलेंसर लगाने वाले दुपहिया वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत अब तक कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 39,100 समन शुल्क वसूल किया गया। संशोधित साइलेंसर जब्त किए गए। कार्रवाई मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की गई है। संशोधित साइलेंसर न केवल अवैध हैं, बल्कि इससे उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण आमजन के स्वास्थ्य एवं शांति को प्रभावित करता है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन में किसी भी प्रकार के अवैध परिवर्तन से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!