एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग

- Advertisement -

कोरबा@M4S: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। आरा मशीन स्थित निगम के मणिकंचन केंद्र एसएलआरएम सेंटर में सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई और यहां रखे प्लास्टिक और अन्य सामानों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही निगम अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया, लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिल पा रही थी। कारण था कि बस्ती के में अवैध कब्जे की वजह से दमकल एसएलआरएम सेंटर तक नहीं पहुंच पा रही थी। किसी तरह जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। एसएलआरएम सेंटर की संचालिका का कहना है कि सुबह कचरा साफ कर रही थी तभी किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा फेंकी गई सिगरेट से आग लग गई। जो पूरे परिसर में फैल गई। आने जाने का रास्ता भी सही नहीं है कि वहां तक दमकल पहुंच सके। निगम प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि आगे कोई अनहोनी न घट सके । एसएलआरएम सेंटर के कर्मचारियों का मानना है कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि यह सेंटर यहां मौजूद रहे। यही वजह है कि इसमें आग लगाई गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!