VIDEO:ट्रांसपोर्ट नगर के कमर्शियल काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, बैंक सहित कई दुकाने जलकर खाक, तीन लोगों की गई जान, राजस्व मंत्री ने मृतक के परिवारों को 4-4 लाख मुआवजा की घोषणा

- Advertisement -
दमकल की मदद से आग पर पाया काबू, कई लोग फंसे रहे, निकाला गया बाहर, मची रही अफरा तफरी 
कोरबा@M4S:सोमवार दोपहर कोरबा के टीपीनगर क्षेत्र में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई। जहां ट्रांसपोर्टनगर चौक के पास संचालित करीब आधा दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना के दौरान कई लोग मौके पर फंसे रहे। जिन्हें दमकल विभाग के माध्यम से बचाने का प्रयास किया गया। आग लगने की घटना में 3 लोग की मौत हो गई।
भीषण गर्मी के दौरान आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कुछ इसी तरह का मामला सोमवार दोपहर टीपी नगर के व्यस्तम क्षेत्र में सामने आया। रोजाना की तरह लोग चौक के पास संचालित दुकानों में अपने अपने कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान चौक के पास स्थित साहेब शोरूम, नए खुले मोबाईल दुकान सहित आसपास की दुकानों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकानों में आग लगी । देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि लपटे दुकान के बाहर सड़क तक आने लगी। आग बुझाने दमकल विभाग को सूचना दी गई। 5 से 10 मिनट के भीतरी दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे। तब तक आग काफी फैल चुका था। इस दौरान टीपी नगर मुख्य मार्ग पर दोनों हुआ जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिस स्थान पर आग लगी वहां कई कार्यालय भी संचालित होते हैं। आग लगने के कारण धुंआ इन कार्यालयों में भर गया। संस्थानों और कार्यालयों में लोग फंस गए। धुआं भर जाने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती रही। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य दुकानों को भी आग चपेट में ले सकती थी। आग की चपेट में लगभग आधा दर्जन दुकानें आई हैं। जिससे दुकान संचालकों को भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। काले धुएं के कारण ऐसा लग रहा था कि बादल छा गए हो।
रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
टीपी नगर स्थित साहेब शो रूम, बैंक साहित 6 दुकानों में लगी भीषण आग से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित रही।
 नगर सेना, नगर निगम और औद्योगिक सुरक्षा बल के दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। भीषण आग से बैंक और शोरूम के गोदाम में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। 3 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि 10 से अधिक लोग अलग-अलग दुकानों में फंसे हुए थे। घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल रवाना किया गया। कुछ लोगों ने जान बचाने ऊंचाई से छलांग लगा दी
संचालकों को लगी लाखों की चपत
दुकानों में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर में ही कपड़ा शोरूम के कपड़े जलकर खाक हो गए। आग तेजी से अन्य दुकानों में भी फैल गई। देखते ही देखते 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पूरे कॉम्प्लेक्स की दुकानें आग की चपेट में आ सकती थी। बहरहाल आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संचालकों को लाखों की आर्थिक क्षति का अनुमान है।
तीन लोगों की हुई मौत
आग लगने की घटना में साहिब कलेक्शन में कपड़ा खरीदने आई चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह, करुमोहा से इंडियन बैंक आए शत्रुघ्न धीरहे तथा कमरीद निवासी देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह सोमवार को ही चिरमिरी से कोरबा आई थी और साहिब कलेक्शन में कपड़ा खरीदने गई हुई थी। इसी तरह शत्रुघ्न धीरहे अपने किसी बैंक के काम से बैंक आया हुआ था। हालांकि देवेंद्र कुमार किस काम से कॉन्प्लेक्स में गया था यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल घायलों व मृतक के परिजनों ने की मुलाक़त मुआवज़े की घोषणा 
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने 6-4 के तहत की मुआवजा की घोषणा,तीन मृतिको के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा राशि,घायलों का निःशुल्क उपचार,घायलों को नियम अनुसार मुआवजा राशि दी जाएगी, जिन दुकानदारों का आगजनी में नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर जो प्रावधान होंगे उसके तहत मुआवजा राशि दी जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!