FDI विरोध:यूनियन की हड़ताल टालने में जुटा कोल इंडिया

- Advertisement -

 19 सितंबर को केन्द्रीय कोयला मंत्री से चर्चा के बाद होगा फैसला
कोरबा@M4S:FDI एफडीआई के विरोध में श्रमिक संगठनों ने कोयला उद्योग में हड़ताल करने की चेतावनी दी है। हड़ताल को टालने कोल मंत्रालय भी जुटा हुआ है। इसे लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन की 19 सितंबर को आवश्यक बैठक होने जा रही है। जिसमें एफडीआई पर पुर्नविचार कर हड़ताल वापस लेने का प्रयास रहेगा। इसके बाद भी श्रमिक नेता किसी भी हालत में हड़ताल टालने के मूड़ में नजर नहीं आ रहे हैं।
केंद्र सरकार की कोयला उद्योग में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने की घोषणा के बाद श्रमिक नेताओं ने आक्रोश बढ़ गया है। पांच ट्रेड यूनियन एटक, सीटू, एचएमएस, इंटक तथा एक्टू ने 24 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। वहीं भारतीय मजदूर संघ ने 23 से 27 सिंतबर तक पांच दिवसीय हड़ताल करने की नोटिस थमाई थी। इसके बाद श्रमिक नेताओं ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच कोयला सचिव ने एटक, सीटू तथा एचएमएस को वार्ता कर हड़ताल स्थगित करने कहा, पर तीनों श्रम संघ ने एफडीआई वापस लिए बगैर हड़ताल स्थगित करने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि पांच यूनियन ने हड़ताल की नोटिस दी है, इसलिए संयुक्त वार्ता की जाए। कोल मंत्रालय एवं सीआईएल एक बार पुन: हड़ताल टालने जुट गया है। 19 सितंबर को केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे से खान मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में बीएमएस, एटक, एचएमएस, सीटू तथा इंटक समेत अन्य संगठन भी शामिल होंगे। इधर श्रमिक संघ प्रतिनिधियों का कहना है कि कोयला मंत्रालय एफडीआई मुद्दे पर पुनर्विचार वापस नहीं लेती है तो आंदोलन यथावत जारी रहेगा। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कोयला की मांग लगातार बढ़ते जा रही है और उत्पादन में गिरावट आने से कोल प्रबंधन से पहले चिंतित है। ऐसी स्थिति में कोयला एक दिवसीय हड़ताल भी होती है तो उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा, इसलिए हड़ताल टालने की कवायद शुरू की गई है।
आरएलसी के साथ 20 को बैठक
क्षेत्रीय श्रमायुक्त केंद्रीय ने भी हड़ताल टालने का प्रयास आरंभ कर दिया है। सभी श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं कोयला प्रबंधन को आरएलसी ने 20 सितंबर को वार्ता के लिए बुलाया है। इस बैठक में श्रमिक संघ प्रतिनिधि शामिल होंगे अथवा नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी, पर संयुक्त श्रमिक संघ कोयला मंत्री के साथ होने वाली बैठक में अवश्य शामिल होंगे।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!