- Advertisement -
कोरबा@M4S:पसान थाना अंतर्गत लैंगा मार्ग पर कारीमाटी मोड़ के पास सडक़ हादसे में जलकर मृत हुए कार चालक की मौत के मामले में परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर, बांधकर जलाया गया और फिर हत्या को हादसा बताया जा रहा है।
बता दें कि 15-16 अप्रैल की मध्य रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच कारीमाटी मार्ग में मोड़ पर सडक़ से उतरकर एक ऑल्टो कार गड्ढे में जा समाई और निकट स्थित पेड़ से टकराते-टकराते बच गई। प्रारंभिक तौर पर खबर यह मिली थी कि कार पेड़ से टकरा गई लेकिन घटनास्थल का अवलोकन करने पर पेड़ से टकराना नहीं बल्कि गड्ढे में समा जाने का पता चला। गड्ढे में उतरी इस कार में आग लग गई। कार में प्रारंभिक तौर पर दो लोगों के सवार होने की अपुष्ट आशंका थी, लेकिन पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की पड़ताल में कार में सिर्फ एक ही व्यक्ति चालक की मौजूदगी मिली। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी निवासी टेलर मास्टर भुवन महंत 50 वर्ष के रूप में हुई है। कार के चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता चलने उपरांत सूचना परिजन तक पहुंचाई गई। पसान पहुंचे परिजनों ने बताया कि भुवन 6 अप्रैल को कोरबा से बनारस जाने के लिए निकला था, इसके बाद घटना दिनांक की रात करीब 9 बजे बेटे से फोन पर बात हुई थी कि वह पैसा लेकर बनारस से वापस आ रहा है और इसके बाद फोन कट गया, फिर इस हादसे की जानकारी मिली। एक परिजन का कहना है कि फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे मार कर, बांधकर जला दिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही सही बात पता चलेगी।
बता दें कि 15-16 अप्रैल की मध्य रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच कारीमाटी मार्ग में मोड़ पर सडक़ से उतरकर एक ऑल्टो कार गड्ढे में जा समाई और निकट स्थित पेड़ से टकराते-टकराते बच गई। प्रारंभिक तौर पर खबर यह मिली थी कि कार पेड़ से टकरा गई लेकिन घटनास्थल का अवलोकन करने पर पेड़ से टकराना नहीं बल्कि गड्ढे में समा जाने का पता चला। गड्ढे में उतरी इस कार में आग लग गई। कार में प्रारंभिक तौर पर दो लोगों के सवार होने की अपुष्ट आशंका थी, लेकिन पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की पड़ताल में कार में सिर्फ एक ही व्यक्ति चालक की मौजूदगी मिली। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी निवासी टेलर मास्टर भुवन महंत 50 वर्ष के रूप में हुई है। कार के चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता चलने उपरांत सूचना परिजन तक पहुंचाई गई। पसान पहुंचे परिजनों ने बताया कि भुवन 6 अप्रैल को कोरबा से बनारस जाने के लिए निकला था, इसके बाद घटना दिनांक की रात करीब 9 बजे बेटे से फोन पर बात हुई थी कि वह पैसा लेकर बनारस से वापस आ रहा है और इसके बाद फोन कट गया, फिर इस हादसे की जानकारी मिली। एक परिजन का कहना है कि फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे मार कर, बांधकर जला दिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही सही बात पता चलेगी।