बिलासपुर@M4S:मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में रनिंग स्टाफ के कार्यशैली एवं पारिवारिक तथा सामाजिक संतुलन को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से मंडल के रायगढ़ स्टेशन के रेलवे इंस्टिट्यूट सभागार में परिवारिक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम सहायक मंडल विद्युत अभियंता रायगढ़ आर एस राम, सभी मुख्य लोको निरीक्षक रायगढ़, मुख्य क्रू नियंत्रक रायगढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में रनिंग स्टाफ कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया।
इस पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम में रनिंग स्टाफ के ड्यूटी से संबन्धित मुख्य पहलुओं से उनके परिवारजनों को अवगत कराया गया जिससे कि वे उनकी ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानियों को समझते हुए पारिवारिक माहौल ऐसा खुशनुमा व अनुकूल बनाए की रनिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी करने के दौरान पूरी निश्चिंत मन से अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभा सके।
आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में सर्वप्रथम स्पैड की घटना को प्रदर्शित किया गया तथा गहनता पूर्वक इसका विश्लेषण किया गया |
कार्यक्रम की अगली कड़ी में रेलवे परिवार के उपस्थित सदस्यों खासकर नारी शक्तियों द्वारा पारिवारिक परेशानियों एवं अपनी अमूल्य सुझाव से अवगत कराया गया। अधिकारियों द्वारा सुरक्षित परिचालन से संबन्धित महत्वपूर्ण सलाह एवं परामर्श देकर रनिंग कर्मचारियों को कार्य के दौरान तनाव रहित रहते हुये सतर्कता एवं सजगता के साथ अपने कार्यों को संपादित करने का परामर्श दिया गया | साथ ही विभिन्न समस्याओं पर त्वरित एवं उचित समाधान करने के प्रति आशान्वित किया गया।