कोरबा@M4: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दो दिवसीय पाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 26 एवं 27 फरवरी को विकासखंड पाली के ग्राम केराझरिया में किया जायेगा। जिसमें स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ देश की विभिन्न संस्कृतियों से परिचय कराने तथा पर्यटन की संभावनाओं के विकास तथा प्रचार-प्रसार हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि पाली में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने 26 फरवरी को सायकल रेस का आयोजन पाली से चैतुरगढ़ तक किया जायेगा। प्रतियोगिता में 15 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इसके लिए महिला एवं पुरूष अलग-अलग वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार तथा चौथे से आठवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगर 1100 रूपये दिया जायेगा। प्रतिभागी को स्वयं की सायकिल और सुरक्षा उपकरण साथ लाना होगा। इस हेतु प्रतिभागी ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित है।
इसी तरह द्वितीय प्रतियोगिता वीडियोग्राफी अर्थात संक्षिप्त वीडियो की होगी जिसमें कोरबा जिले के संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों की थीम पर अधिकतम तीन से चार मिनट का वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को भेजना होगा। यह वीडियो 21 फरवरी तक बनाकर ऑनलाइन लिंक में अपलोड करना होगा। उत्कृष्ट तीन वीडियो को जिला प्रशासन द्वारा चयन कर जिला प्रशासन द्वारा 27 फरवरी को पाली महोत्सव में दिखाया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु न्यूनतम 21 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार तथा चौथे से आठवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगर 1100 रूपये दिया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7869096888, 9074668699 पर संपर्क किया जा सकता है।