खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:7 वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के अलग अलग स्थानों पर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट खेल का आयोजन 13 मई तक बिहार के गया शहर में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 11 खिलाडिय़ों सहित 15 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।
लाठी इवेन्ट में कोरबा के अर्जुन कुमार चंद्रा और अनंत स्वर्णकार की टीम ने लाठी फाइट का शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया। यह प्रथम अवसर हैं कि कलारीपयट्टू खेल में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ ने स्वर्णिम छलांग लगाई है। जिला कलारिपयात्तु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन बताया छत्तीसगढ़ टीम में 11 खिलाड़ी 4 अधिकारी शामिल हैं। जिसमे सर्वाधिक 6 खिलाड़ी कोरबा से 4 खिलाड़ी बालोद जिले से और 01 खिलाड़ी रायपुर जिले से है। रायपुर से चयनित समिधा अग्रवाल स्थानीय विवेकानंद मार्शल आर्ट एकेडमी देवेन्द्र नगर के संचालक अमन यादव की शिष्या है। छत्तीसगढ़ कलारिपयात्तु संघ पदक विजेता दोनों खिलाडिय़ों, उनके माता – पिता, कोच सहित समस्त खेल प्रेमियों को बधाई दी है। कोरबा जिले से कुमारी रागिनी, तलवार ढाल एवं डंडा फाइट, तवर्णा पटेल तलवार ढाल एवं डंडा फाइट, कृष सिंधु तलवार ढाल, राज गुप्ता तलवार ढाल, अर्जुन कुमार चंद्रा डंडा फाइट, अनन्त स्वर्णकार डंडा फाइट शामिल रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!