EXAM:सीबीएसई पैटर्न के सवालों में उलझे परीक्षार्थी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: मंगलवार को 12 वी बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी का पेपर हुआ। इस बार प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के होश उड़ गए। प्रश्न पत्र को देखकर छात्र ही नहीं शिक्षक भी परेशान नजर आए। इस मामले पर छात्रों और शिक्षकों से चर्चा की गई तब पता चला कि इस बार के प्रश्न सीबीएसई पैटर्न से पूछे गए थे। ये पैटर्न सीजी बोर्ड का नहीं है।अच्छे छात्र भी 40 से अधिक नंबर का सवाल हल नहीं कर पाए हैं। ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी छात्रों को समझ नहीं आ रहे थे। शिक्षकों ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न गणित विषय जैसे थे। अनेक प्रश्न को बच्चे समझ ही नहीं पाए, इस कारण जवाब लिखने में उन्हें परेशानी हुई। दसवीं विज्ञान के पेपर बी सेट में प्रश्न क्रमांक 11 में दो तत्व और उनके परमाणु क्रमांक देकर किसका परमाणु आकार बड़ा है। इसका कारण क्या है? इस तरह का प्रश्न पूछा गया था जिसमें मैग्नीशियम का परमाणु संख्या 12 और क्लोरीन का 17 की जगह सात आप्शन दिया गया था।अकाउंटेंसी का पेपर 23 पेज और 24 प्रश्न का जंबो स्टाइल में सेट किया गया। कुछ प्रश्न तो ऐसे थे, जैसे इंग्लिश में सीन अनसीन पैसेज पूछे जाते हैं। एक-एक पेज के प्रश्नों को पढऩे में एकाउंटेंसी के परीक्षार्थियों को काफी समय बर्बाद रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!