- Advertisement -
कोरबा@M4S: रेलवे ठेकेदार द्वारा मजदूरों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने ग्राम चुइया में करीब 50-55 मजदूरों से दो सप्ताह तक काम करवाया। अधिकतर मजदूर पहाड़ी कोरवा आदिवासी समुदाय से हैं।ठेकेदार ने मजदूरों को सप्ताह में भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन काम पूरा होने के बाद वह बीमारी का बहाना बनाकर भुगतान से बच रहा है। परेशान मजदूरों ने रेलवे कार्यालय और ठेकेदार के घर जाकर गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।मजदूर संजय कुमार दास ने बताया कि वे ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे। न्याय के लिए उन्होंने पहले बालको थाने में शिकायत की। वहां से उन्हें कोतवाली भेजा गया। फिर उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी गई। मजदूर महिला बिरसो बाई की स्थिति और भी दयनीय है। उनके घर में शादी का कार्यक्रम है और बच्चे बीमार हैं। मजदूरी न मिलने से परिवार की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। मजदूर अपनी मेहनत की कमाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।