नई दिल्ली(एजेंसी):यदि आप ईपीएफओ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह महत्वपूर्ण अलर्ट आपके लिए है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा 2859 सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (एसएसए) और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 26 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.nta.nic.in पर अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
- EPFO स्टेनो भर्ती 2023 – अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक | आवेदन लिंक
- EPFO SSA भर्ती 2023 – अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक | आवेदन लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एनटीए ने एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी है। बता दें कि एनटीए ने ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू की थी।