आरएमएस ऑफिस में कर्मचारियों को दिया गया अग्निशमन यंत्र के उपयोग का प्रशिक्षण 

- Advertisement -

 

बिलादपुर@M4S:मंडल रेल प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारियों के साथ ही साथ रेलवे से जुड़े सर्व संबंधितों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि अग्नि दुर्घटना के दौरान अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सके |


इसी क्रम में आज 02 दिसंबर 2024 को वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल की टीम द्वारा बिलासपुर स्टेशन में स्थित आरएमएस (रेल डाक सेवा )ऑफिस में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया | इस दौरान आग लगने की आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया । साथ ही सभी को अग्निशमन यंत्रों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने हेतु बारी-बारी अभ्यास करवाया गया | कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के महत्व की समुचित जानकारी दी गई एवं आगजनी के खतरों को कम करने के निवारक उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया । अग्निशमन यंत्रों की नियमित निरीक्षण एवं रखरखाव करने की उचित जानकारी भी दी गई । आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की भी सलाह दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!