केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी   48 हाथियों का दल कर रहा विरचरण, रौंदी धान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के कापा नवापारा में 48 हाथियों का दल विरचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने पिछले दो दिनों के दरम्यान 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर बड़ी मात्रा में धान की फसल को रौंद दिया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
क्षेत्र में मौजूद हाथी की निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार कराई जा रही है। वन अमले के अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी हो रही है। बावजूद इसके हाथियों का दल खेतों में पहुंच जा रहा है और वहां लहलाती फसल को रौंदने के साथ ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण हलाकान है और उनमें गहरा आक्रोश भी है। हाथियों द्वारा किये जा रहे फसल नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाई जाने की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक शासन द्वारा न तो इसे बढ़ाया जा रहा है और न ही हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण आर्थिक नुकसान सहने को मजबूर है।

25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा गांव के समीप
कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के अंतर्गत आने वाले गांव कापा नवापारा, पुरानी बस्ती के पास बीती रात 25 से 30 हाथियों का दल देखा गया, जो गांव में किसानों के द्वारा लगाए गए धान  के फसलों को आराम से खा रहे थे। गांव में हाथियों की धमक की जानकारी वन विभाग के अमले को मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर हाथियों को खदेडऩे की कोशिश की। जिसमें वह नाकाम रहे। बड़ी संख्या में गांव के समय पहुंचे हाथियों की वजह से गांव वाले दहशत में है। हाथियों की निगरानी वन विभाग द्वारा बनाए गए हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार कर रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!