वन अमले को भनक तक नहीं लगी, ग्रामीणों में मची भगदड़
कोरबा@M4S:कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल के पहाड़ पर स्थित ग्राम बनिया में हाथियों का तांडव एक बार फिर ग्रामीणों को भयभीत करने लगा है। हाथियों ने एक ग्रामीण को मार डाला जबकि भागने के फेर में एक महिला घायल हो गयी है।
घटना आज देर शाम 8 बजे की बताई जा रही है जब ग्राम बनिया वासी भोजन कर सो रहे थे तभी घनी आबादी क्षेत्र में लगभग 14 हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया।55 वर्षीय जय राम पिता झुनु लाल तंवर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि ग्राम बनिया में एक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था जिसमें घनी आबादी ग्राम बनिया में लोगों की आवाजाही लगी थी। इस दौरान हाथियों का झुंड ग्राम बनिया में प्रवेश कर गया और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग घर से निकल कर इधर-उधर भागने लगे जिसमें मृतक जय राम भागने में असफल रहा और उसका सामना हाथियों से हो गया। भागदौड़ में एक अन्य महिला के भी घायल होने की खबर है। हाथियों के हमले ने एक बार फिर वन अमले की नाकामी को उजागर किया है जो इनके आने की भनक तक न लगा सके। हालांकि कुछ दिन पहले से ही 5-6 हाथियों की मौजूदगी आसपास के इलाके में बनी हुई थी और कुछ घरों को भी तोड़फोड़ कर धान को भी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद भी वन अमला निसंदेह हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा और एक ग्रामीण की आज रात मौत हो गयी।