ELEPHANT ATTACK:बाइक सवार दो युवकों पर हाथी ने किया हमला, गड्ढे में छुपकर बचाई जान

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा के जंगल में हाथी हमले की घटना सामने आई है। जहां एक हाथी ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला किया है, किसी तरह दोनों युवकों ने गड्ढे में छिप कर अपनी जान बचाई तो वहीं दूसरी ओर हाथी ने मौके पर पड़ी उनकी बाइक को तोडक़र तहस-नहस कर दिया है।
मामला कोरबा वन मंडल की है। बताया जाता है कि दो युवक बीती रात को बाइक में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे कि इसी दौरान मदनपुर के समीप उनका सामना एक हाथी से हो गया। बीच सडक़ हाथी को अचानक सामने देख दोनों युवक हड़बड़ा गए। हाथी ने उनपर हमला किया तो वे बाइक को मौके पर छोडक़र जंगल की ओर भागे। हाथी ने दोनों युवकों को दौड़ाया, लेकिन दोनों युवकों ने एक गड्ढे में छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान हाथी ने वापस जाकर बीच सडक़ पर पड़े उनकी बाइक पर अपना आवेश दिखाया और बाइक को ही तोड़ डाला। सुबह उजाला होने पर दोनों युवकों ने इस घटना सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। एक युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ज्ञात रहे कि जिले में हाथियों के उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोरबा एवं कटघोरा वन मंडल में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

मकान तोड़े, रौंदी फसल
मारवाही जंगल से सप्ताह भर वापस लौटे कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में हाथियों ने उत्पात मचाना फिर से शुरू कर दिया है। 47 हाथियों के दल से बिछड़े दो हाथियों ने रात के कुम्हारीसानी के तवरिहापारा में दो घरों को तोडऩे के साथ आठ एकड़ ग्रीष्म धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। चार दल में बंटे हाथी तवरिहापारा के आलावा तनेरा, जलके व कोरबी में विचरण कर रहे हैं। गांव के निकट हाथियों के पहुंचने से लोगों में भय का वातावरण देखा जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!