ELECTION2019:कोरबा लोक सभा सीट से भाजपा ने ज्योतिनंद दुबे पर क्यों जताया भरोसा जानें

- Advertisement -


कोरबा@M4S:प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में शुमार कोरबा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे पर भरोसा जताया है, लंबी दावेदारों की फेरिस्त में दीपका निवासी ज्योतिनंद दुबे पार्टी ने विधान सभा चुनाव के बाद मौका दिया है,दिल्ली सी ई सी पहुंची दावेदारों के पैनल में प्रबल प्रताप सिंह जुदेव,जोगेश लांबा, देवेंद्र पांडे भी शामिल थे,
कौन है कोरबा लोक सभा के बी जे पी प्रत्याशी जानें:
नाम:ज्योतिनंद दुबे
उम्र:५० वर्षीय,
शिक्षा:११ पास
निवास:१६,दीनदयाल उपाध्यय बस्ती पारा ५,दीपका,कोरबा छत्तीसगढ़,
*2008 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिनंद दुबे को बोधराम कंवर ने कटघोरा विधान सभा से लगभग साढ़े ६ हजार वोटों से हराया था।
*पिछले दो विधानसभा चुनाव 2013 और 2018 मेंं ज्योतिनंद दुबे ने कटघोरा से टिकट मांगा था,
लेकिन पार्टी ने लखन देवांगन पर भरोसा जताया था,
२०१३ के विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बगावती तेवर और बयान बाज़ी के बाद पार्टी के आला नेताओ को दीपका में उनके निवास पहुंच कर मानना पड़ा था,
*ज्योतिनंद दुबे बी जे पी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं।
*ज्योतिनंद दुबे प्रमुख रूप से व्यवसायी हैं।
*कोरबा और कोरिया जिले में सक्रियता का लाभ ज्योतिनंद दुबे को मिला।
*भूविस्थापितों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी ज्योतिनंद दुबे की छवि साफ-सुथरी है।
*ज्योतिनंद दुबे के भाई बुगल कुमार दुबे दीपका नगर पालिका परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
*भाजपा ने पिछले के दो चुनाव में सामान्य और फिर पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी मैदान मेें उतारा था, इस बार फिर सामान्य वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा है,
ज्योतिनंद दुबे रमन सरकार में खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद पर रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!