ELECTION2018:प्रेक्षकों हेतु लायजनिंग व सहायक आफीसर नियुक्ति का संशोधित आदेश जारी

- Advertisement -

प्रेक्षकों के कार्यालय स्थापना हेतु की गई कर्मचारियों की तैनाती
कोरबा@M4S:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक ने संशोधित आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव 2018 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले हेतु नियुक्त किए गए प्रेक्षकों के लिए लायजनिंग आफीसर, सहायक आफीसर एवं कार्यालय स्थापना हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की है। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय एवं संबंधित शाखाओं से जानकारी संकलित कर प्रेेक्षकों को उपलब्ध कराने का दायित्व डी.के. मिश्रा उप संचालक खनिज को सौंपा गया है।
जारी संशोधित आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र. 20 रामपुर हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के लायजनिंग आफीसर एस. वेंकटाचलम वनमण्डल अधिकारी कोरबा एवं सहायक आफीसर जे.आर. राठिया अनु. अधिकारी दक्षिण कोरबा सब डिवीजन कोरबा वन विभाग नियुक्त किए गए है, साथ ही प्रेक्षक के पी.ए.स्टेनो का दायित्व एन.एस.नेताम सीनियर पी.ए. एस.ई.सी.एल. कोरबा को सौंपा गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा के प्रेक्षक हेतु लायजनिंग आफीसर के रुप में अशोक देवांगन कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दक्षिण कोरबा एवं सहायक आफीसर के रुप में जी.एन.सिंह राठौर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कटघोरा की नियुक्ति की गई है तथा प्रेक्षक के पी.ए.स्टेनो का दायित्व देवराव राखुड़े स्टेनो टायपिस्ट सीएसईबी ईस्ट कोरबा को दिया गया। विधानसभा क्षेत्र क्र. 22 कटघोरा हेतु नियुक्त प्रेक्षक के लायजनिंग आफीसर ग्यास अहमद कार्यपालन अभियंता न.पा.नि. कोरबा एवं सहायक आफीसर पी.आर.मिश्रा मुख्य लेखाधिकारी न.पा.नि. कोरबा होगें वहीं प्रेक्षक के पी.ए. स्टेनो के रुप में जुगल सिंह पी.ए. एस.ई.सी.एल. कोरबा की नियुक्ति की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्र. 23 पाली-तानाखार के प्रेक्षक हेतु लायजनिंग आफीसर राजेश कुमार चंदेल वनमंडलाधिकारी कटघोरा व सहायक आफीसर आर.के.पटेल डिप्टी एमडी तेंदूपत्ता कटघोरा को बनाया गया है, वहीं पी.ए. स्टेनो के रुप में विजय कुमार मधुकर सीनियर पी.ए. एसईसीएल कोरबा की नियुक्ति की गई है।
इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक के लायजनिंग आफीसर के.एल.प्रसाद कार्य.अभि. मिनीमाता बांगो बाध माचाडोली कोरबा एवं सहायक आफीसर डी.पी.दुबे अनुविभागीय अधिकारी मिनीमाता बांगो बांध उपसंभाग क्रमांक 15 माचाडोली कोरबा नियुक्त किए गए है, साथ ही वाई.के. देशमुख सीनियर स्टेनो कार्यालय कार्य. निर्दे. डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युतगृह कोरबा को व्यय प्रेक्षक के पी.ए. स्टेनो नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रेक्षक कार्यालयों हेतु पृथक-पृथक डाटा एंट्री आपरेटर एवं भृत्यों की नियुक्ति की गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!