ELECTION2018:सरकार बनते ही १० दिनों में किसानों का होगा कर्जा माफ़ बकाया बोनस भी देंगे:राहुल

- Advertisement -

बस्तर@:छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की रमन सरकार और पर जमकर जुबानी वार किये, बस्तर के पखांजूर से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा हमेशा पूंजीपतियों के साथ रही है, जबकि कांग्रेस की सरकार आखिरी पंक्ति के लोगों के साथ खड़ी है। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में सब कुछ है, जल है, जंगल है, जमीन है, मिनिरल्स है, लेकिन इसका फायदा छत्तीसगढ़ के आम लोगों को नहीं मिलता,राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का १० दिनों में कर्जा माफ कर दिया जायेगा, वहीं २ सालों का किसानों का बोनस बकाया भी उन्हें दिया जायेगा,राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की सरकार करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ५-१० पूजीपति मित्र है, उसी तरह रमन सिंह के भी १०-१५ दोस्त है, हमेशा वो उनसे पूछकर ही योजनाएं बनाते हैं। हमेशा वो उन्ही के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री ने ३० लाख ५० हजार करोड़ रुपए का कर्जा अपने पूंजीपति दोस्तों का माफ कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा योजना के लिए एक साल में ३७ हजार करोड़ रुपये की जरूरत होती है, जबकि नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों का ३० लाख ५० हजार करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दिया। ये इतनी रकम है, जिसमें १० साल तक मनरेगा चल सकती थी,राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये फैसला नोटबंदी के खिलाफ था, तो फिर आमलोग ही सिर्फ नोटों के लिए लाइन में क्यों लगेज् कोई उद्योगपति क्यों नहीं कतार में खड़ा हुआ। मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी सहित तमाम भगौड़े उद्योगपतियों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटकर फरार हो गये, और सरकार ने उन्हें विदेश जाने की खुली छूट दे दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!