कोरबा@M4S:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 23 अक्टूबर को विकासखंड कटघोरा के ग्राम ढेलवाढीह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कटघोरा राजेन्द्र गुप्ता तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता हेतु मशाल जुलुस निकाल कर मतदान करने का संकल्प लिया। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एसडीएम कटघोरा ने महिलाओं को निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया, उन्होने महिलाओं को अपने परिवार एवं समुदाय के लोगों को भी अनिवार्य मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। स्वीप मशाल जुलुस कार्यक्रम में उपस्थित जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के महत्व तथा उद्देश्यों के बारे में बताया तथा जिले में संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वीप कार्यक्रम से जुड़कर विधानसभा निर्वाचन-2018 में अनिर्वाय रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक वोट के महत्व को बताया तथा शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर समीपस्थ ग्रामों की स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक मशाल रैली निकाल कर मतदान करने के लिए नारे लगाते हुए ग्राम भ्रमण किया एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कटघोरा जनपद पंचायत के सीईओ श्री हरनारायण खोटेल, जनपद पंचायत कट घोरा के एआरईओ निर्मलकर, मनमोहन चन्द्रा, जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ELECTION2018:मतदाता जागरूकता हेतु मशाल जुलुस निकाल महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प
- Advertisement -