मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की
रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित मुख्यालय में रहने के दिये निर्देश
कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान और मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों की शंकाओं का समाधान कर जरूरी मार्गदर्शन एवं निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर बिश्नोई तथा पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो कैसर अबदुल हक, प्रेक्षक कोरबा विधानसभा पाॅल रासू भी उपस्थित थे।
श्री साहू ने विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने जिले में बनाये गये नोडल अधिकारियों से अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को अपने हेड क्वार्टर में अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिये है। श्री साहू ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी के अलावा मतदान के दिन के लिए एक नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश देते हुये प्रत्येक दो घंटे में रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये मतदान केन्द्रों में बिजली, रैम्प सहित उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मतदान केंद्रों में मतदान दिवस से पूर्व समय पर मतदान दलों की उपस्थिति, मतदान केंद्रों में आवश्यक तैयारी, माॅक पोल, ईव्हीएम मशीनों में सीआरसी, वेव कास्टिंग, संगवारी मतदान केंदों की आवश्यक तैयारी की स्थिति, प्रचार प्रसार खत्म होने के साथ बाहरी लोगों को जिले से बाहर निकालने सहित अन्य निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने मतदान दिवस एवं मतदान से एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले पिं्रट विज्ञापनोें का एमसीएमसी से प्रमाणन को अनिवार्य बताते हुये राजनीतिक दल एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि मतदान कें्रदों से बाहर लगभग दो सौ मीटर दूर सेल्फी जोन बनाया जाये। सेल्फी जोन बनाने के लिए पोस्टर भेजे जा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रो में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था रखें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में डयूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दे। मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मतदान केन्द्रों के आस-पास पेट्रोलिंग पार्टी को लगातार गश्त करने कहें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने सभी अधिकारियों को एक दूसरे से समन्वय बनाकर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन में सहभागिता के निर्देश दिये। इस दौरान सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी इं्रदजीत सिंह चंद्रवाल, रणबीर शर्मा, श्रीमती प्रियंका महोबिया अािद उपस्थित थे।
आई. टी. कालेज में तैयारियांे का किया निरीक्षण – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने प्रवास के दौरान आई. टी. कालेज झगरहा कोरबा में की गई चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रुम का जायजा करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामग्री वितरण के लिए तैयार किए गए ई.व्ही.एम. मूवमेंट प्लान का अवलोकन किया तथा सामग्री वितरण के दौरान स्ट्रांग रुम से वितरण स्थल तक ई.व्ही.एम को ले जाने के रास्तों तथा वहां की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सी.ई.ओ. श्री साहू ने मतगणना कक्षों, प्रेक्षक कक्ष, आर.ओ. कक्ष, एन.आई.सी. कक्ष, टेबुलेशन कक्ष आदि का अवलोकन किया, मतगणना कक्षों तक स्टाफ के आने जाने के रास्तों का निरीक्षण किया साथ अभ्यर्थियों उनके मतगणना अभिकर्ताओं एवं अन्य लोगों के आने जाने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संगवारी मतदान केन्द्र का किया अवलोकन – भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. श्री साहू ने पोड़ी बहार कोरबा में बनाए गए संगवारी मतदान केन्द्र का अवलोकन किया, वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस.भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
ELECTION2018:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की
- Advertisement -