ELECTION 2018:राहुल गांधी ने कांग्रेस का जारी किया घोषणा पत्र, किसानों,स्वास्थ्य, नक्सल समस्या के समाधान,बेरोजगारों पर फोकस

- Advertisement -

रायपुर@:छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया,झीरम घाटी के शहीदों को समर्पित करते हुए दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा के नारे के साथ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र को राजनांदगांव में चुनावी दौरे के दौरान जारी किया, कांग्रेस का दावा है कि घोषणा पत्र सभी २७ जिलों में दौरा कर समाज के हर तबके की जरूरतों और उनसे मिले सुझावों के बाद तैयार किया गया है, जिसे सरकार बनने पर लागू कांग्रेस करेंगी, राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार बनने पर दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा,२५०० रूपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी की जाएगी. धान खरीदी के लिए १५ क्विंटल की लिमिट खत्म कर दी जाएगी. धान खरीदी पर बोनस दिया जाएगा. कांग्रेस ने वादा किया है कि जिन दो सालों का बोनस बीजेपी सरकार ने नहीं दिया है, उसे भी कांग्रेस सरकार देगी. किसानों के खेत के करीब ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. राजीव मित्र योजना शुरू कर दस लाख बेरोजगार युवाओं को २५०० रूपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. सरप्लस बिजली वाले राज्य में जनता को बिजली की दरों में छूट देकर बिजली के बिल आधे किए जाएंगे. कांग्रेस ने राज्य में लोकपाल अधिनियम लागू किए जाने का भी वादा जनता से किया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि लोकपाल के अधीन मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी अधिकारियों को लाया जाएगा. कांग्रेस ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए अलग नीति बनाए जाने का भी वादा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि जितने भी सरकारी पोस्ट खाली पड़े हुए हैं, कांग्रेस की सरकार उसे जल्द से जल्द भरेगी.

कांग्रेस ने राज्य के कर्मचारियों को साधने के लिए तृतीय-चतुर्थ वर्ग के शासकीय कर्मचारियों के क्रमोन्नति, पदोन्नति और चार स्तरीय वेतनमान को लागू किए जाने का भी वादा किया है. वहीं अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितीकरण करने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ का बड़ा सियासी मुद्दा रहे शिक्षाकर्मियों के लिए भी कांग्रेस ने अपने वादों के पिटारे में कुछ न कुछ रखा है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि सरकार बनने पर शिक्षाकर्मियों को दो साल के भीतर नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी. कांग्रेस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का वादा भी किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के ३६ लक्ष्य तय किए हैं. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक बार फिर कांग्रेस के एजेंडे में शामिल है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार बनने पर धान खरीदी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य २५०० रूपए क्विंटल, मक्का खरीदी पर १७०० रूपए, सोयाबीन खरीदी पर ३५०० रूपए, गन्ना खरीदी पर ३५५ रूपए और चना खरीदी पर ४७०० रूपए किया जाएगा. यूनिवर्सल हेल्थकेयर के जरिए गुणवत्तायुक्त इलाज की सुविधा निशुल्क दी जाएगी. यह सुविधा बाह्य रोगी और अस्पताल में भर्ती रोगियों दोनों पर लागू होगी. इस योजना के तहत दवाइयां और जांच की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए उच्चतम श्रेणी के चिकित्सक नियुक्त किए जाएंगे. खाद्य सुरक्षा के अधिकार का वादा करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि प्रत्येक परिवार को ३५ किलो चावल एक रूपए की दर से और बीपीएल परिवार नियंत्रक दर पर तेल, दाल, नमक, चानी और केरोसिन प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!