ELECTION 2018:महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ‘‘स्वीप सखियों’’ ने लिया अनिवार्य मतदान करने का संकल्प

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 22 अक्टूबर को विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत चैतमा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कटघोरा राजेन्द्र गुप्ता तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने महिलाओं को आगे आकर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा तथा परिवार एवं समुदाय के लोगों को भी अनिवार्य मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल ने जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के बारे बताया तथा ग्राम पंचायतों में संचालित किये जा रहे स्वीप सखी कार्यक्रम के उददेश्यों के बारे में बताया। उन्होने ग्राम की महिलाओं को इस अभियान से जुड़कर स्वीप सखी के रूप में परिवार तथा समुदाय की अन्य महिला मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित स्वीप सखियों – धनेश्वरी, टिंकी, त्रिवेणी, सूर्यलता, गीता, बबीता, सुषमा, रंजीता, हुलेश को एसडीएम श्री गुप्ता एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सिंह ने स्वीप मतदाता बंधन सूत्र बांधकर स्वीप सखी के रूप में कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में तहसीलदार एवं जनपद पंचायत पाली के प्रभारी सीईओ जे.आर. शतरंज, कटघोरा जनपद पंचायत के सीईओ हरनारायण खोटेल, एआरईओ पाली आदिले तथा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान हेतु संकल्प कार्यक्रम 23 अक्टूबर को अपरान्ह 4.00 बजे ढेलवाडीह में आयोजित किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!