- Advertisement -
लखीमपुर(एजेंसी): जिले में वृद्धरवस्था पेंशन ले रहे बुजुर्गों का सत्यापन कराया जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि पेंशन पात्र व्यक्ति तक पहुंच रही है। सत्यापन में अगर कोई अपात्र या मृतम पाया जाता है तो उसकी पेंशन रोक दी जाएगी। जिले में 69,619 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। इन लाभार्थियों का सत्यापन 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।योजना के तहत बुजुर्गों को एक-एक हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इस हिसाब से तीन माह की पेंशन तीन हजार रुपये बैंक खाते में भेजे जाते हैं। एक वर्ष में लाभार्थियों को तीन-तीन हजार रुपये की चार किस्ते बैंक खातों में भेजी जाती है, ताकि बुजुर्ग भी अपने हिसाब से जरूर खर्चे निकाल सकें।
सत्यापर की क्यों पड़ी जरूरत?
कभी-कभी अपात्र लोग भी योजना का लाभ लेने लगते हैं, तो कभी पेंशन लेने वाले बुजुर्गों की मौत हो जाती है, लेकिन उनकी पेंशन जारी रहती है। इसके लिए विभाग समय-समय पर सत्यापन करता है, ताकि ऐसे लोगों की पेंशन रोक दी जाए और नए लाभार्थियों को उसमें शामिल किया जाए।
सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारी और तहसीलस्तर पर सूचियां उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। लाभार्थियों का डोर टू डोर सघन सत्यापन कराया जाना है, जिसको लेकर पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा ने बताया कि डोर टू डोर लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाना है। सत्यापन के बाद ही अगली किस्त जारी की जाएगी।