EIG ने ट्रेन 18 को दी मंजूरी, किसी भी दिन दिखाई जा सकती है हरी झंडी

- Advertisement -

नई दिल्ली@एजेंसी:भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी ट्रेन 18 को तीन दिनों की जांच के बाद सरकार के विद्युत निरीक्षक (ईआईजी) की मंजूरी मिल गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा सकते हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
यह बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी परीक्षण परिचालन पूरा करने के बाद पिछले एक महीने से अधर में अटकी हुई थी। इसे रेलवे सुरक्षा मुख्य आयुक्त ने शर्तों के साथ मंजूरी दी थी। रॉलिंग स्टॉक विभाग की आपत्तियों के बाद भी रेलवे बोर्ड ने ट्रेन18 को ईआईजी परीक्षण के लिये सोमवार को भेज दिया था। सूत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट बोर्ड के पास भेजी जाएगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि इसे हरी झंडी किस रोज दिखायी जाएगी। सोलह बोगियों वाली इस रेलगाड़ी को 18 महीने में 97 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसे 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!