पहले नदी का पीते थे पानी, अब घर से बाहर नहीं जाना पड़ता सोलर डयूल पम्प से बसंती के घर में पहुंचता है पानी

- Advertisement -

 

 

कोरबा@M4S:कुछ समय पहले तक बगदरीडांड की बसंती मिंज पानी के लिए नदी तक की दूरी तय करती थी। इस बीच सिर पर पानी का बर्तन उठाकर जंगल के रास्ते पगडंडियों का सफर तय कर बसंती को घर के कामों के लिए पानी लाना पड़ता था। अब जबकि घर के पास ही सोलर डयूल पंप लग गया है तो बंसती मिंज ही नहीं आसपास की अनेक महिलाओं की तकलीफें दूर हो गई है। घर पर लगातार नल से पानी आता है और इन महिलाओं को पानी के लिए न तो जंगल न नदी और न ही पानी से भरे बर्तन का बोझ उठाना पड़ता।
कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बगदरीडांड में रहने वाली बसंती मिंज ने बताया कि उनके घर में नल जल कनेक्शन लग गया है। घर के पास ही सोलर डयूल पंप लगा है। इस सोलर ड्यूल पंप से उनके घर में लगातार पानी आता है। उन्होंने बताया कि पानी के लिए पहले उन्हें नदी जाना पड़ता था। इस बीच न सिर्फ कठिन सफर जंगल के पगडंडियों से करना पड़ता था, बारिश के दिनों में फिसलन और कीचड़ के बीच उफानती और बहती नदी में से पानी लाना पड़ता था। बसंती मिंज ने बताया कि पानी का बर्तन उठाकार घर तक लाना भी बहुत जोखिम भरा होता था। उन्होंने बताया कि उनके घर में नल का कनेक्शन लगने के बाद पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो गई है। उन्हें घर के बाहर नदी तक जाना ही नहीं पड़ता। जितना पानी चाहिए घर पर नल से भर लेती है। अब चाहे गर्मी हो या बारिश, पानी के लिए समस्या झेलना बीते दिनों की पुरानी बातें हो गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!