कोरबा@M4S:कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो नेशनल लोक अदालतों का आयोजन निरस्त हो जाने के कारण लंबित मामलो के निराकरण व पक्षकरो को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की आवशयकता को ध्यान रखते हुए,कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार शनिवार को उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालय स्तर पर राज्य स्तरीय लोक अदालत को विशेष ई-लोक अदालत के रूप आयोजित किया गया,यह देश का पहला वीडियो कॉन्फरेंसिंग लोक अदालत था.जिसका शुभारंभ विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति के गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में संपन्न हुआ,
कोरबा जिला स्तर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दीप जला कर जिला स्तर के ई लोक अदालत का शुभारंभ कोरबा जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण की उपस्थति में किया गया,
ई लोक अदालत वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ,जिसमे पक्षकारो और उनके अधिवक्ता वी सी के माध्यम से उपस्थित होकर कुल 126 प्रकरण रखे गए थे जिसमे 65 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत माध्यम से किया गया,जिसमे 38 आपराधिक प्रकरण,9 एन आई एक्ट चेक बाउंस,14 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण जिसमे कुल 76 लाख 43 हज़ार अवार्ड राजीनामा आधार पर पारित किया गया,चार अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण थे. कोरबा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष निर्देशनुसार विशेष ई लोक अदालत को ऐतिहासिक सफलता मिली,शुभारंभ कार्यक्रम में योगेश पारीक,विशेष न्यायधीश,एस्टोसिटी एक्ट,ए डी जे प्रवीण कुमार प्रधान,श्रीनिवास तिवारी,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना वर्मा,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर एन पठारे,व्यवहार नयायधीश वर्ग एक गितेश कुमार कौशिक,सीमा प्रताप चंद्रा,व्यवहार न्यायधीश वर्ग-2,शीलू केशरी,अंजली सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कु सीमा जगदल्ला उपस्थित थे।
E-LOK ADALAT:देश का पहला ई-लोक अदालत में कुल 65 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- Advertisement -