कोरबा @M4S:छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2020 को विशेष ई – लोक अदालत या वी.सी. लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जायेगा। उक्त लोक अदालत के सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। पक्षकारों और उनके अधिवक्ता को 11 जुलाई 2020 की लोक अदालत में वी.सी. के माध्यम से उपस्थित होना होगा। इसके लिये जिले में कुल 09 खण्डपीठ का पैनल बनाया गया है इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक मुख्य न्यायिक मजि. कोरबा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक न्या.मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा, चतुर्थ अति. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो न्या.मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा, अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश अति.मो.दु.दावा अधिकरण कटघोरा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक न्या.मजि. प्रथम श्रेणी कटघोरा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी करतला जिला कोरबा एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी पाली की खण्डपीठ क्रियाशील होगी। उक्त खण्डपीठ लोक अदालत केवल आॅन लाईन सुनवाई करेगी, पक्षकार अपने अधिवक्ता के माध्यम से घर या कार्यालय में रहते हुए श्रपजेप डममज के माध्यम से जुड़ेगे। ऑनलाइन जुड़ने के लिये वेब साईट https://districts.ecourts.gov.in/korba पर लाॅग इन किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के दूरभाष क्रमांक 07759-228939 से संपर्क या जिला न्यायालय के टेक्निकल स्टाॅफ की मदद लिया जा सकता हैं।