Dunki Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की इस मूवी पर ‘डंकी’ की नजर, वर्ल्डवाइड कमाई में छोड़ेगी पीछे?

- Advertisement -

नई दिल्ली: Dunki Worldwide Collection Report: फिल्म ‘डंकी’ अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आगे बढ़ रही है। रिलीज के तीन हफ्ते पूरे करने की कगार पर खड़ी शाह रुख खान की ‘डंकी’ अब भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।

अब ग्लोबली कमाई के मामले में ‘डंकी’ की नजर ऋतिक रोशन की इस बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। जिसका अंदाजा आप ‘डंकी’ के 19वें दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

बीते वीकेंड पर ‘डंकी’ की कमाई में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिला। लेकिन सोमवार से इस मूवी के इंटरनेशनल कारोबार में एक बार फिर से गिरावट दर्ज गई है। फिल्म के मेकर्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी दी है।

जिसके मुताबिक शाह रुख खान की इस मूवी ने रिलीज के 19वें दिन पूरी दुनिया में करीब 3.26 करोड़ का कारोबार किया है। इस आंकडे़ की मदद से अब ‘डंकी’ का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 447.70 करोड़ हो गया है। हालांकि रविवार के मुताबिक फिल्म की ग्लोबली कमाई में करीब 50 प्रतिशत तक की कमी आई है।

अच्छी बात ये है कि अब शाह रुख खान की ये फिल्म ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ को वर्ल्डवाइड कमाई में पीछे छोड़ने की तैयारी में है। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार डंकी की इन नजर इन मूवीज पर बनी हुई है।

इन फिल्मों के रिकॉर्ड पर ‘डंकी’ की नजर

     फिल्म     वर्ल्डवाइड कलेक्शन
    वॉर    460.6 करोड़
    टाइगर 3    460.4 करोड़
    डंकी    447.70 करोड़ *
शाह रुख खान की मूवी इन फिल्मों से निकली आगे

अब तक इंटरनेशनल मार्केट में शानदार प्रदर्शन के दम पर शाह रुख खान की ‘डंकी’ ने कई बड़ी फिल्मों को मात दी है। इस मामले में ‘डंकी’ ने रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’, कमल हासन की ‘विक्रम’ और प्रभास की ‘साहो’ जैसी कई मूवीज को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा है।

     मूवी    ग्लोबली कलेक्शन
    डंकी    447.70 करोड़ *
    ब्रह्मास्त्र    429.8 करोड़
    विक्रम    423.8 करोड़
    साहो    413.9 करोड़

इससे ये साफ कहा जा सकता है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ ने कामयाबी के मामले में एक नई मिसाल को कायम किया है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!