अंधड़ के साथ तेज बारिश से घंटों रही बिजली बंद

- Advertisement -

कोरबा@M4S:रविवार को शाम ऊर्जाधानी में हुई तेज बारिश के कारण शहर का बड़ा इलाका 3 से 4 घंटे तक अंधेरे में रहा। होर्डिंग और फ्लैक्स इत्यादि सडक़ पर गिर गए। बिजली के तारों पर डालियों के गिरने के कारण कई जगहों पर मेजर फाल्ट आ गया। इस वजह से लाइन चालू करने में दो से तीन घंटे लगे। मौसम विभाग का कहना है कि आगे भी शहर में शाम-रात में इस तरह गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
जिले के मौसम में पिछले तीन दिन से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को हल्की बारिश के बाद 19 मार्च रविवार देर शाम यहां तेज आंधी चलने के साथ जमकर बारिश हुई। लगभग एक घंटे के बाद तेज हवाएं तो बंद हो गई, लेकिन हल्की बारिश होती रही। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले का तापमान कम हो गया है।तेज आंधी और बारिश के चलते लोगों को पावर कट की समस्या झेलनी पड़ी। पूरे शहर में लगभग 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रही और लोगों को अंधेरे में रहकर बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दे दी, लेकिन अगर अगले दिन तेज धूप निकली तो इससे मौसमी बीमारी होने का भी अंदेशा है।कर्मचारी बिजली के सुधार कार्य में जुटे रहे, धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली बहाल की गई। देर रात तक मरम्मत कार्य जारी रहा। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने तीन जोन कार्यालय अंतर्गत 12 घंटे के भीतर 150 से अधिक बिजली बंद होने की शिकायत दर्ज की है। कर्मचारी दिनभर मरम्मत कार्य में जुटे रहे। कई ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक बिजली व्यवस्था बदहाल रही। मौसम में बदलाव का असर खेती पर भी पडऩे की संभावना बढ़ गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!