DU RECRUITMENT 2023: डीयू के इस कॉलेज ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है, 15 अप्रैल तक करें अप्लाई

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी इरविन कॉलेज (Delhi University’s Lady Irwin College) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से 36 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर फिलहाल आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023है। चूंकि अब कुछ दिनों में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी तो इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ladyirwin.edu.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा है, इसलिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन की जांच कर लें।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं इनमें-लाइब्रेरियन, प्रशासनिक अधिकारी, सेक्शन ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, सहायक और तकनीकी सहायक समेत अन्य पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवदेन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुसार ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म फिर रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

DU Recruitment 2023:ये है आवेदन शुल्क

नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1000 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 है। वहीं, महिला उम्मीदवारों और PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ladyirwin.edu.in/ पर विजिट करना होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!