DU ADMISSION 2020: डीयू में कल से दाखिले की दौड़, आवेदन को मिलेंगे 55 घंटे

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी): दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शनिवार को पहली कटऑफ जारी कर दी है। हालांकि इस कटऑफ के आधार पर दाखिले की दौड़ कल यानी 12 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके तहत पहली बार दाखिला आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 55 घंटे का समय मिलेगा।

ऑनलाइन होगा दाखिला, पोर्टल खुलने का समय निर्धारित
कोरोना से उपजे हालातों के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने इस बार दाखिला प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। दाखिला आवेदन के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से बुधवार शाम 5 बजे तक दाखिला पोर्टल खुलेगा। जो इस अवधि में पोर्टल दिन-रात खुला रहेगा।

डिजिटल कैलकुलेटर बताएगा बेस्ट ऑफ 4
इस बार अभ्यर्थियों के बेस्ट ऑफ 4 अंकों की गणना कॉलेज समेत अभ्यर्थियों के लिए सिरदर्द नहीं बनेगी। यह गणना डीयू दाखिला पोर्टल में उपलब्ध डिजिटल कैलकुलेटर करेगा। डीयू पहली बार डीयू बेस्ट ऑफ 4 की गणना के लिए यह डिजिटल कैलकुलेटर प्रयोग करने जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों को पोर्टल के डेशबोर्ड में अपने बेस्ट ऑफ 4 अंकों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही अभ्यर्थी यह भी जान पाएंगे कि उनके बेस्ट ऑफ 4 अंकों के आधार पर जारी कटऑफ से उन्हें किस कॉलेज के कौन से पाठ्यक्रम में दाखिला मिल सकता है।
दाखिला निरस्त करने से पहले कॉलेज सूचित करेंगे
ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को दाखिला के समय होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखा है। इस बार दाखिला निरस्त या आवेदन में किसी भी तरह की गलती पर डीयू कॉलेज अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे और संबंधित बदलाव कर आवेदन में सुधार करने को कहेंगे।

तीन चरणों में होगा दस्तावेजों का सत्यापन
दाखिला के दौरान अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों का सत्यापन डीयू की तरफ से तीन चरणों में किया जाएगा। इसके पहले चरण पर प्रभारी शिक्षक, दूसरे स्तर पर दाखिला समिति और तीसरे चरण में कॉलेजों के प्रिंसिपल दस्तावेजों का सत्यापन कर सकेंगे। प्रिंसिपलों के पास राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड समेत डिजिलॉकर का पूरा रिकार्ड उपलब्ध होगा। जिसके माध्यम से वह संदेह होने पर अभ्यर्थी के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच कर सकेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!