DSPM ने 83.30 और HTPP ने 82.51फीसदी पीएलएफ किया हासिल बेहतर पीएलएफ के साथ संयंत्रों को 19 वां और 21वां स्थान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले के दोनों संयंत्रों ने बेहतर पीएलएफ के दम पर एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है। देश के टॉप 25 संयंत्रों में हमारे दोनों संयंत्र शामिल हो गए हैं। डीएसपीएम ने 83.30 और एसटीपीपी ने 82.51 फ़ीसदी पीएलएफ अर्जित करने में सफलता हासिल की है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (डीएसपीएम) ताप विद्युत गृह और हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम (एचटीपीपी) ने बेहतर पीएलएफ के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों संयंत्रों ने देश के टॉप 25 में जगह बनाई है। प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के प्रदर्शन के आधार पर डीएसपीएम को19 वां और एचटीपीपी को 21वां स्थान मिला है।वित्तीय वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की अंतरिम रिर्पोट के अनुसार देश में संचालित सभी ताप विद्युत गृहों में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित 2 गुणा 250 मेगावाट डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोरबा पूर्व 83.30 प्रतिशत पीएलएफ के साथ उन्नीसवें (19) स्थान पर है। इसके अलावा 4 गुणा 210 प्लस 1 गुणा 500 मेगावॉट हसदेव ताप विद्युत गृह 82.51 प्रतिशत पीएलएफ के साथ इक्कीसवें (21) स्थान पर होने का गौरव प्राप्त किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी लिमिटेड 71.19 प्रतिशत पीएलएफ के साथ स्टेट सेक्टर में छठवें स्थान पर रहा। हसदेव ताप विद्युत गृह ने जब से हसदेव ताप विद्युत गृह बना है तब से पहली बार पीएलएफ के आधार पर टॉप 25 में अपना स्थान दर्ज कराया है। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोरबा पूर्व का प्रदर्शन पीएलएफ के आधार टॉप 25 में होने पर पावर कंपनी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर है। प्रबंध निदेशक उत्पादन एसके कटियार ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के संयंत्रों की खासियत है कि वह देश के अन्य विद्युत गृहों की तुलना में कम लागत में बिजली का उत्पादन करते हैं। छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा की कहावत को चरितार्थ करते हुए पावर कंपनीज के दो ताप विद्युत गृहों ने देश के टॉप 25 विद्युत गृहों में अपना स्थान दर्ज कराया है। इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ऊर्जा सचिव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनीज और प्रबंध निदेशक एसके कटियार के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन का ही परिणाम कहा जा सकता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!