दिनेश सोनी ने बीएसएनएल सेवाओं को बेहतर बनाने दिए सुझाव  दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में हुए शामिल  कोरबा सांसद की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रखी बात

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बिलासपुर में आयोजित हुई। बैठक में सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत की ओर से दिनेश सोनी सम्मिलित हुए।
श्री सोनी ने सांसद द्वारा दिए गए प्रस्ताव को बैठक में रखा और शीघ्र उस पर क्रियान्वयन किए जाने बात रखी। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल उपभोक्ताओं की सुविधा को अधिक से अधिक बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया। श्री सोनी ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के शहर इलाकों में जहां बीएसएनल का नेटवर्क कई बार कमजोर हो जाता है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा अपेक्षाकृत उपलब्ध नहीं होने के कारण संचार सुविधा का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पाता है। बीएसएनल को अपने नेटवर्क के साथ-साथ टैरिफ के मामले में भी राहत देने की जरूरत है। श्री सोनी ने सुझाव दिया कि बीएसएनएल अपनी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करे ताकि जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया जा सके व बीएसएनएल कंपनी को लाभ हो। सांसद ने महाप्रबंधक बीएसएनएल से विभिन्न बिंदुओं को इस बैठक में शामिल करने पत्र लिखा, जिसे दिनेश सोनी ने प्रस्तुत किया। सांसद के द्वारा पत्र के जरिये बात रखी कि पाली-तानाखार विधानसभा के हाथी प्रभावित गांव एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांव चोटिया, सिरमिना, दमऊकुंडा, सलिहाभाठा, एतमानगर, सरभोका, बंजारी, आमाटिकरा, अमझर, परला, पसान, मोरगा, केंदई, गुरसियां आदि गांव एवं रामपुर विधानसभा के पसरखेत, जिल्गा, कुदमुरा, बरपाली, लेमरू आदि में बी.एस.एन.एल. का टावर लगवाया जाए। जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा, केंदई, बुका, चैतुरगढ़, देवपहरी जैसे स्थलों में नेटवर्क न होने के समान है, यहाँ बी.एस.एन.एल. टावर की सुविधा प्रदान की जाए। जिले के धार्मिक स्थल मड़वारानी पहाड़ के ऊपर पहाडग़ांव, मातिन दाई मंदिर आदि स्थलों में बी.एस.एन.एल. टावर की सुविधा प्रदान की जाए। कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में प्राय: देखा गया है कि जहां बी. एस.एन.एल. को टावर लगा है, वहां पर नेटवर्क बहुत कम होने के कारण ग्रामीण परेशान है। सही नेटवर्क की व्यवस्था की जाए। पूर्व की मीटिंग में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में नए 4जी बी टी एस स्थापित किन गांवों में की गई है सूची उपलब्ध करायें एवं अन्य गांवों में भी 4जी बी टी एस  सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!