DIFFERENCE : Marriage और Wedding में क्या होता है अंतर, जानें

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):भारत में कई त्योहार हैं, जिसे पूरे वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं, इस बीच एक सीजन ऐसा भी आता है, जिसमें शादियां होती हैं, जिसे लोग मैरिज या वेडिंग बोलते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इन दोनों में ही अंतर है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इन दोनों के बीच अंतर बताने जा रहे हैं।

भारत में हर त्योहार का अपना महत्व है। अलग-अलग त्योहार को अलग-अलग समय पर धूमधाम से मनाया जाता है। इसी में एक सीजन आता है शादियों का सीजन, जिसके लिए आप नए कपड़ों से लेकर अन्य सामान की खरीददारी करना शुरू कर देते हैं। वहीं, लोग इसे मैरिज या वेडिंग कहकर बुलाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इन दोनों में ही अंतर होता है। क्योंकि, आप किसी की वेडिंग में जा सकते हैं, लेकिन मैरिज में नहीं। अब ऐसा क्यों, तो यह जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

भारत में किसी भी घर में शादी हो, तो शादी की तैयारियां 2 से 3 महीने पहले शुरू हो जाती हैं। इसके तहत महंगे-महंगे कपड़ों से लेकर महंगी साज-सज्जा और अच्छे से अच्छा खाना-पीना किया जाता है, जिससे तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। साथ ही शादी में पहुंचने वाले लोग भी इंतजाम को देखकर प्रशंसा करें। लेकिन, जब भी बात आती है मैरिज और वेडिंग की, तो अक्सर लोग इसे लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं। क्योंकि, आपने कई बार लोगों को कहते हुए सुना होगा कि वह फलां की मैरिज में जा रहा है या फलां व्यक्ति किसी की वेडिंग में जा रहा है। हालांकि, इसमें से सही क्या है। तो आइये हम दोनों का मतलब समझते हैं।

क्या होती है मैरिज

विशेषज्ञों के मुताबिक,  मैरिज कोई उत्सव नहीं, बल्कि दो व्यक्तियों के बीच रिश्ता होता है, जो कि उम्रभर के लिए होता है। यह एक वैध संबंध होता है, जिसके तहत विवाह के माध्यम से पति और पत्नी के बीच रिश्ता बनता है, जिसे हम मैरिज कहते हैं। ऐसे में यदि हम यह कहते हैं कि हम किसी की मैरिज में जा रहे हैं, तो वह गलत है।

क्या होती है वेडिंग

अब सवाल आता है कि वेडिंग क्या होती है, तो आपको बता दें कि जिस दिन मैरिज यानि विवाह की सभी रस्में पूरे विधि विधान के साथ पूरी की जाती हैं, उसे ही वेडिंग कहा जाता है। इसी दिन सभी रस्मों को पूरा करने के दौरान लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जिससे विवाह में पहुंच लोग खुशी के पल में शामिल हो सके। वहीं, इस दौरान वर और वधू को बड़ों का आशीर्वाद भी मिल जाता है।

हैप्पी वेडिंग या हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी, क्या है सही

शादी की सालगिरह पर लोग अक्सर हैप्पी वेडिंग या हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी लिखकर दंपति को शुभकमानाएं संदेश भेजते हैं। हालांकि, लोग यहां पर भी अक्सर गलती कर देते हैं। क्योंकि, शादी होने के बाद हमेशा हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी का मैसेज भेजा जाता है न कि हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी का। क्योंकि, वैडिंग वह थी, जिसमें शादी की रस्मों को पूरा किया गया था, जो कि अब शादी में तब्दील हो गई है।

हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी से आप वेडिंग और मैरिज में अंतर समझ गए होंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!