DHAMAAL4: माधुरी को रिप्लेस करके AJAY DEVANGAN के साथ ‘धमाल’ मचाएंगी टीवी की दो हसीनाएं, इन एक्टर्स की खली कमी

- Advertisement -
 नई दिल्ली(एजेंसी):दिग्गज एक्टर अजय देवगन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के गलियारों में उनकी अपकमिंग फिल्मों का जिक्र चलता रहता है। रेड 2 से बॉक्स ऑफिस को हिलाने की तैयारी में अभिनेता कर चुके हैं। फिल्म का एक मजेदार आइटम नंबर शुक्रवार को आउट किया गया है। इस बीच अब अभिनेता की कॉमेडी फिल्म धमाल के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आया है। खास बात है कि फिल्म की कास्ट की जानकारी मिल गई है, जो खुद सिंघम एक्टर ने शेयर की है। 

धमाल 4 का पहला शेड्यूल हुआ पूरा
अजय देवगन इन दिनों पॉपुलर फ्रेंचाइजी धमाल के चौथे पार्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और अब स्टार कास्ट ने पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है।
PHOTO CREDIT;INSTAGRAM

बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्म की लिस्ट में धमाल का नाम शामिल किया जाता है। इस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट का इंतजार सिनेमा लवर्स को बेसब्री से है। इंद्र कुमार के निर्देशन में धमाल 4 बन रही है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर शूट किया गया था। गुरुवार को अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सेट से तस्वीरें शेयर की और पहला शेड्यूल पूरा करने की घोषणा की।

PHOTO CREDIT:INSTAGRAM
इन दो टीवी एक्ट्रेस की हुई फिल्म में एंट्री
धमाल 4 का नाम बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। मूवी के सेट से फोटो शेयर कर अजय देवगन ने फिल्में देखने के शौकीनों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है। फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें, तो सामने आई तस्वीरों में अजय देवगन के साथ अर्शद वारसी, संजीदा शेख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख, अंजलि आनंद और उपेंद्र लिमये नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, एक फोटो में डायरेक्टर इंद्र कुमार और फिल्म निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद हैं।
धमाल के पिछले पार्ट में माधुरी दीक्षित नजर आई थी और उनके काम को सराहा गया, लेकिन धमाल 4 में उनकी जगह अंजलि आनंद और संजीदा शेख ने ले ली है। फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें देखकर फैंस को अच्छा लगा, लेकिन संजय दत्त और आशीष चौधरी के फिल्म में ना नजर आने की कमी जरूर खली है। 

धमाल फ्रेंचाइजी की शुरुआत कब हुई?

बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म धमाल की शुरुआत साल 2027 में हुई थी, जिसमें संजय दत्त, अर्शद वारसी, रितेश देशमुख और आशीष चौधरी को लीड किरदारों में देखा गया था। कलेक्शन की बात करें, तो इस मूवी ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और इसके बाद फिल्म के दो सीक्वल बने और अब धमाल 4 पर मेकर्स काम कर रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!