कोरबा@M4S:18 दिसंबर को गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने हेलीपेड पर गर्मजोश से स्वागत किया और जयंती के कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने पर उनका आभार व्यक्त किया इस बीच मुख्यमंत्री श्री साय जी को ज्ञापन सौपते हुए आगरा किया कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में 15 साल से रही इस बीच गुरु घासीदास जयंती एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला स्तर पर मनाने हेतु शासन की ओर से प्रतिवर्ष एक लाख रुपए आयोजन समिति को सहयोग किया जाता था लेकिन विगत 5 वर्षों से उक्त राशि को आयोजन समिति को नहीं दिया जा रहा है जिससे और भी भव्य तरीके से उक्त दोनों जयंती को मनाने में आयोजन समिति को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है माननीय महोदय से निवेदन करते हुए माँग की साथ ही उक्त दोनों राशि को अभिलंब आयोजन समिति को प्रदान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने की महती कृपा करें। इस बीच स्वागत करने वालों में कुंती देवी जांगड़े विजय दिवाकर नारायण लाल कुर्रे आर डी भारद्वाज यु आर महिलागे डॉक्टर रामगोपाल कुर्रे रविकुंटे जेपी कोसले कीर्तन लाल भारद्वाज सूरेश धारी बी एल निराला सरजू अजय राजेश लहरे शाहिद समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित है