Delhi Excise Scam : मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर? इन 8 लोगों पर CBI ने की है कार्रवाई

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली सरकार की शराब नीति पर सीबीआई के एक्शन को लेकर लगातार सस्सेंप बना हुआ था। अब यह साफ हुआ है कि सीबीआई ने कुल 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। जिन लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ है उन सभी का नाम एफआईआर में दर्ज है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीबीआई ने 8 निजी लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। कुल 9 प्राइवेट लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।

 

जिन लोगों को सर्कुलर जारी किया गया है- उनमें विजय नायर, अमनदीप ढाल, समीर महेंद्रु, अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, सनी मारवाह, अरुण रामचंद्रीय पिल्लई और अर्जुन पांडेय हैं। इनमें से विजय नायर और दिनेश अरोड़ा फिलहाल विदेश में हैं। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। लेकिन इस पर हो रही तीखी बयानबाजी के बीच सीबीआई ने साफ किया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकाउट सर्कुलर जारी नहीं हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!