नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली में आज यानी शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। ऐेसे में अपना मत देने पहुंचे दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि उनका सिक्सथ सेंस कहता है कि राज्य में बाजेपी 50 सीटों के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे हर तरफ से वाइब्रेशन आ रहा है और मेरा सिक्सथ सेंस कहता है कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी। तिवारी ने यमुना विहार में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात कही।
साल 2015 में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी को टक्कर देना बीजेपी के लिए बड़ा लक्ष्य है। यहां बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। बता दें कि राज्य की जनता आज 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी। दिल्ली में कुल 1.47 करोड़ मतदाता है। इन कुल मतदाता में से पुरुषों की संख्या 81.05 लाख है, वहीं महिला वोटरों की संख्या 66.80 लाख है। वहीं पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 2.32 लाख है
इस बार चुनाव में मोबाइल एप्प, क्यूआर कोड, सोशल मीडिया इंटरफेस जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली के 11 जिलों की एक-एक विधानसभा सीट चुनी गयी हैं जिन पर मतदाता मतदान पर्ची बूथ पर नहीं लाने की स्थिति में स्मार्टफोन के जरिए हेल्पलाइन एप्प से क्यूआर कोड प्राप्त कर सकता है। इनमें सुल्तानपुर माजरा, सीलमपुर, बल्लीमारान, बिजवासन, त्रिलोकपुरी, शकूर बस्ती, नई दिल्ली, रोहतास नगर, छतरपुर, राजौरी गार्डन और जंगपुरा हैं।