कोरबा@M4S:नई दिल्ली में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त की अध्यक्षता में सीएमपीएफ की 184वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेंशन फंड को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।सींगरेनी कंपनी अब कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों की तरह 20 रुपये प्रति टन की दर से सेस देगी। कंपनी के सीएमडी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
पेंशन फंड में वृद्धि के लिए कोल इंडिया की तरह एनसीपीसी और अन्य कमर्शियल माइनिंग को भी सीएमपीएफ में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। कर्मचारियों के हित में सीएमपीएफ फंड का निवेश दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 10प्रतिशत किया जाएगा। यह राशि म्यूचुअल फंड (ईटीएफ) में निवेश की जाएगी।बीएमएस संगठन ने 1971 के कोयला कर्मियों के परिवार के लिए न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की है। वर्तमान सीएमपीएफ कमिश्नर की सेवानिवृत्ति के बाद नए कमिश्नर की जल्द नियुक्ति की मांग भी की गई।मई 2025 से सीएमपीएफ की सभी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएंगी। बैठक में कर्मचारियों की पदोन्नति, स्थानांतरण और छुट्टी संबंधी मामलों पर भी चर्चा की गई।
पेंशन फंड को मजबूत करने लिए गए निर्णय मई से सीएमपीएफ की सभी सेवाएं होगी ऑनलाइन

- Advertisement -