संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख का एलान, 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

- Advertisement -
 नई दिल्ली(एजेंसी): संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख का एलान हो गया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा की जाएगी।केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को भारतीय संविधान के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस खास दिन को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में मनाया जाएगा।

https://x.com/KirenRijiju/status/1853705110938964072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1853705110938964072%7Ctwgr%5E9164ac4c9c914540345adecdd5b8d1bf9b5c457d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fpolitics%2Fnational-parliament-winter-session-begins-on-25th-november-till-20th-december-2024-says-kiren-rijiju-23826411.html

हंगामेदार रहा पिछला सत्र
बता दें कि संसद का पिछला सत्र हंगामेदार रहा था। लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था। राज्यसभा भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामेदार रही थी। हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!