कोरबा@M4S: कटघोरा वनमंल में हाथियों की धमक बनी हुई है। हाथी अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहे हैं, जो गांव में घुसकर लोगों के मकान ध्वस्त करने के साथ अनाज को चट कर रहे हैं। खेतों में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों का एक झुंड वनमंडल के तालाब में पानी पीने पहुंचा था। जहां पानी पीने के बाद हाथियों ने घंटो जल क्रीडा की, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो भी तैयार कर लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। क्षेत्र में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं वन अमला द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करायी जा रही है।
ये भी पढ़ें:MISSION LIFESTYLE FOR ENVIRONMENT:एचटीपीपी में निकाली गई साइकिल रैली, दिया जागरूकता का संदेश
ये भी पढ़ें:एटीवीएम ने यात्रा किया आसान टिकट के लिए लाइन लगाने की झंझट खत्म