नई दिल्ली(एजेंसी):सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त, 2023 में होना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से परीक्षा तिथि की घोषणा हाल ही में की गई है। फिलहाल, कैंडिडेट्स ने परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी। इसलिए आज हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले पेपर का एग्जाम पैटर्न सहित अन्य डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जो कि प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।
CTET Paper-1 Exam Pattern 2023: ये है एग्जाम पैटर्न
लैंग्वेज 2 सेक्शन से 30 क्वैश्चन पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 30 अंक का होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 30 अंक दिए जाएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड Pedagogy सेक्शन से भी 30 क्वैश्चन पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 30 अंक का होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 30 अंक दिए जाएंगे।
मैथ्स सेक्शन से भी 30 क्वैश्चन पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 30 अंक का होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 30 अंक दिए जाएंगे।
एनवायरमेंटल स्टडी सेक्शन से 30 क्वैश्चन पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 30 अंक का होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 30 अंक दिए जाएंगे।
CTET Paper-1 Exam Pattern 2023: एग्जाम में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
सीटीईटी पेपर-1 में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
सीटीईटी पेपर 1 की अवधि ढाई घंटे होगी।
सीटीईटी पेपर 1 कुल 150 अंकों का होगा।
CTET Exam 2023: दो पालियों में होगी परीक्षा
सीटीईटी एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगा। पहली शिफ्ट- I सुबह 09:30 बजे से 12:00 दोपहर तक होगी। वहीं, सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 02:30 से 05:00 तक आयोजित होगी।
सीटीईटी प्रामण पत्र लाइफटाइम रहेगा वैलिड
सीटीईटी परीक्षा का प्रमाण पत्र अब लाइफ टाइम वैलिड रहेगा। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन में भी जिक्र किया गया है। इस सार्टिफिकेट की वैधता अवधि सभी कैटेगिरी के लिए आजीवन होगी।
स्कोर सुधारने के लिए दोबारा हो सकते हैं एग्जाम में शामिल
इसके अलावा, एक शख्स, जिसने CTET उत्तीर्ण किया है, वह भी अपने स्कोर में सुधार के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:ITR फाइल करते समय न भूलें ये 50000 रुपये की छूट लेना,Income Tax का बोझ करने में मिलेगी मदद