अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सीएसईबी पुलिस एवं सायबर सेल संयुक्त कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 1 मोबाईल, मोबाइल पर लाखों की सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम किया गया जप्त

- Advertisement -

 

 

 

कोरबा@M4S; सीएसईबी पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि विशाल मेगा मार्ट के सामने टीपी नगर के पास मोहम्मद अमीन मेमन अवैध रूप से मोबाइल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सट्टा खेल रहा हैं और लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में सीएसईबी पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा विशाल मेगा मार्ट के सामने टीपी नगर पहुंचे जहां वह अपने मोबाइल में अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए मिला मौके में मोहम्मद अमीन मेमन पिता स्व. मोहम्मद आलम मेमन उम्र 38 वर्ष साकिन कमला नेहरू कॉलेज के पास पुरानी बस्ती कोरबा, लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलते और खेलाते हुये मिले पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेलना स्वीकार किया उसके कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा पट्टी लिखा मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-7 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!