नई दिल्ली(एजेंसी): Recruitment 2020: सीआरपीएएफ में बतौर एसआई, एएसआई या हेड कांस्टेबल करियर बनाने के इच्छुक मेडिकल फील्ड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है आया है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। सूचना के अनुसार सीआरपीएफ की इस भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या 789 है। उम्मीदवारों को सलाह है कि प्रत्येक पद का भर्ती विवरण देखने के बाद ही आवेदन करें। संबंधित पदों भर्ती नियमों के विवरण के लिए नीचे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक और भर्ती नोटिफिकेशन का लिंक दिया जा रहा है।
भर्ती की महत्पूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ – 20-07-2020
आवेदन की आखिरी तारीख – 31-08-2020
लिखित परीक्षा की तिथि – 20-12-2020
आवेदन शुल्क –
ग्रुप बी के आवदेन के लिए शुल्क- 200 रुपए
ग्रुप सी के लिए आवेदन -100 रुपए
एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
यहां पढ़ें रोजगार की अन्य खबरें-
रिक्त पदों की संख्या – 789
रिक्त पदों के नाम – इंस्पेक्टर (डाइटीशियन), सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स), सब इंस्पेक्टर रेडियोग्राफर, असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट), असिस्टें सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट), हेड कांस्टेबल (नर्सिंग असिस्टेंट) और हेड कांस्टेबल मिडवाइफ आदि के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आयु सीमा – विभिन्न पदों के सापेक्ष आयु की सीमा अलग-अलग है, अधिकारी के निए विस्तृत आवेदन देखें।
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19140_1_2021b.pdfhttp://www.crpf.gov.in/recruitment-instructions.htm