बंजर जमीन पर आज लहलहा रही फसल  किसान भेखु राम की मेहनत बनी मिसाल

- Advertisement -
कोरबा@M4S: करतला ब्लॉक के बांधाखोली गांव के किसान भेखु राम की कहानी आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। कभी बंजर पड़ी डेढ़ एकड़ जमीन को अपनी मेहनत और लगन से उपजाऊ बनाकर, भेखु राम आज लाखों की कमाई कर रहे हैं। उनकी सफलता की कहानी यह साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
भेखु राम लोकल ने बताया कि पिछले साल उनके खेत में पर्याप्त धान का उत्पादन हुआ था, जिसे बेचकर उन्होंने कुछ पैसे जमा किए। इसके अलावा, 70 कैरेट आम की पैदावार हुई थी और उनके खेत में निकलने वाले काजू 1000 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिके थे। इस साल भी उनके खेतों में लगे आम और काजू के पेड़ों में अच्छे फल आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा मुनाफा होगा।
भेखु राम की सफलता की कहानी यह दर्शाती है कि पारंपरिक खेती के साथ-साथ अन्य फसलों को उगाकर किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं. उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाया जा सकता है, बस जरूरत है मेहनत, लगन और सही दिशा में प्रयास करने की. उनकी कहानी अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणा है, जो अपनी जमीन को बंजर समझकर निराश हो चुके हैं।
भेखु राम का परिवार पूरी तरह से खेती पर निर्भर था। उनके पास सडक़ किनारे डेढ़ एकड़ जमीन थी, जो बंजर पड़ी थी और उनके लिए चिंता का सबब बनी हुई थी। उन्होंने हार नहीं मानी और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से मार्गदर्शन लिया। नाबार्ड की सलाह पर उन्होंने अपनी मेहनत से खेतों को सींचा और बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने में जुट गए।आज उनकी मेहनत का फल सबके सामने है। डेढ़ एकड़ खेत में मूंगफली और धान की फसलें लहलहा रही हैं। इसके साथ ही नाबार्ड द्वारा दिए गए काजू और आम के पौधों को उन्होंने खेत की मेड़ों पर लगाया, जिससे इस बार अच्छी पैदावार हुई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!