नाला में मिला मगरमच्छ का बच्चा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा वनमंडल के करतला वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुमिया के नाला में मगरमच्छ का एक बच्चा मिलने की खबर पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर मगरमच्छ पार्क भेजने की तैयारी की जा रही है।
नाला में नहाने गए ग्रामीणों ने मगरमच्छ के एक छोटे से बच्चे को पानी में तैरते देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दी। जिस पर ग्रामीणों की भीड़ मगरमच्छ के बच्चे को देखने नाले के पास उमड़ पड़ी। सरपंच को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान व डिप्टी रेंजर शुक्ला के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसे सरपंच के घर लाकर रखा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांजगीर जिले के कोटमी सोनार स्थित मगरमच्छ पार्क भेजा जाएगा। विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!