विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल अपराध दर्ज

- Advertisement -

कोरबा@M4S:रामपुर विधायक के फर्जी लेटरपैड का उपयोग करके डीएमएफ से 20 लाख रुपए की डिमांड करने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दअरसल, किसी ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के फर्जी लेटरपैड लगाकर चांपा रोड, कनकी रोड और सदुकला रोड के लिए डीएमएफ से 20 लाख रुपए स्वीकृत करने का पत्र जिला प्रशासन से किया गया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब संबंधित विभाग ने हस्ताक्षर सत्यापन के लिए पत्र को भेजा। विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे ने बताया कि न तो विधायक और न ही उनके कार्यालय से कोई आवेदन या स्वीकृति के लिए पत्र जारी किया गया था। ऐसे में विधायक राठिया ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मुताबिक रामपुर विधायक के नाम से फर्जी लेटरपैड का इस्तेमाल कर कलेक्टर कार्यालय में काम की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया था। शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि फर्जीवाड़ा के पीछे किसी ने व्यक्तिगत लाभ लेने का प्रयास किया था। अब जल्द ही जांच में खुलासा हो जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!